Malti Johari's Podcast
जीवनशैली क्या हो? हम शान्त, आनन्दित कैसे रहें? ये प्रश्न सदा से मानव मन मेंं उठते रहे हैंं। विचारकों ने विचार करके, तरीक़े निकाले, उस तरह जीये। उनका जीवन शान्त, आनन्दित हो गया तो उन्होंने वे तरीके लिख दिये।भारत मेंं उन्हें शास्त्र नाम दे दिया गया। वेद, उपनिषद, गीता आदि।पूरे संसार में अनेकों व्यक्तियों ने इसके बारे मेंं लिखा। रुमी, लाओत्सू, आदि। पर, समय के बदलने के साथ-साथ उन शास्त्रों के मतलब भी बदल दिये गये। उसका परिणाम हम आज कर्मकांड, अंधविश्वास आदि के रूप मेंं देख रहे हैं।मुझे लगा उन पुस्तकों के सही रूप को हिन्दी भाषा मेंं लिख दूं तो मैंने कुछ पुस्तकों का अनुवाद कर दिया।
Malti Johari's Podcast
2. Upanishad Sangrha
•
Malti Johari
•
Episode 2
In this Episode 2 Upanishads have been narrated:
1. Sarvsaar Upanishad: the student questions the master what is bondage, freedom (mukti), what is the knowldege required for knowing God, and to distinguish between illusion (maya) and reality? The master answers his questions in this Upanishad.
2. Adhyatma Upanishad: the Master explains that we think that we are our body. However, he explains that our real form is the soul within us, that does not take birth, nor does it die, cause it is always within us. We don't realise it, but that is our real form, which we should aspire to know. He explains how to know our real selves in this Upanishad.